Bihar Election 2020: CPI(ML) ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, देखें पूरी लिस्ट | वनइंडिया हिंदी

2020-10-10 22

CPI Male has released the list of star campaigners for the Bihar assembly elections. As per the new guidelines of the Election Commission, the names of 15 leaders are included in CPI Male's list of campaigners. CPI Male General Secretary Dipankar Bhattacharya, besides Kavita Krishnan, Ensain Bala Ji, Raju Yadav, General Secretary of All India Kisan Mahasabha Rajaram Singh's name is included in this list.

सीपीआई माले ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. चुनाव आयोग के नए दिशा-निर्देश के तहत सीपीआई माले की प्रचारकों की सूची में 15 नेताओं के नाम शामिल हैं. सीपीआई माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के साथ-साथ देश की चर्चित महिला नेत्री व पार्टी की पोलित ब्यूरो की सदस्य कविता कृष्णन, जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष व आइसा के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष एनसाईं बाला जी, आरा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके और पार्टी की केंद्रीय कमिटी के सदस्य राजू यादव, अखिल भारतीय किसान महासभा के महासचिव व ओबरा के पूर्व विधायक राजाराम सिंह का नाम इस लिस्ट में शामिल है.

#BiharElection2020 #CPIML #StarCampaignerList

Free Traffic Exchange

Videos similaires